Sooryavanshi Release Date: Akshay Kumar की फिल्म के लिए इस तारीख पर नजरें गड़ाए बैठे हैं मेकर्स, जानिए किस दिन खुलेगी दर्शकों की लॉटरी?

Akshay Kumar film Sooryavanshi might release on Independence Day 2021: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जानिए इस फिल्म को किस दिन रिलीज करने की प्लानिंग में है रोहित शेट्टी।


Akshay Kumar film Sooryavanshi might release on Independence Day 2021: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए बड़ी खबर है। 1 साल से ऊपर रिलीज के लिए लटकी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म को बीते साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होना था। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के चंद दिन बाद ही देश में कोरोना वायरस के चलते पहला लॉकडाउन लग गया। जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज अटक गई। इस साल भी ये फिल्म सिनेमाघर पर आती नहीं दिख रही है। देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर संशय के बादल छाए हुए है।
इस बीच पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म की रिलीज डेट पर आपसी सहमति से एक तारीख निश्चित कर ली है। सुनने में आ रहा है कि अगर स्थिति बेहतर होती है और सिनेमाघर खुलते हैं तो निर्माता-निर्देशक इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि यहां पेंच ये है कि इसी के साथ अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बैल बॉटम को भी इसी मौके पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के मेकर्स ने इसे डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज की तैयारी कर ली है।

इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ठीक इसी वक्त यानी 15 अगस्त के वक्त रिलीज करने की तैयारी है। खबर के मुताबिक फिल्म के लिए स्ट्रीमिंग मालिकों ने अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मेकर्स को मोटी रकम दी है। जिसके बाद मेकर्स इस फिल्म को थिएटर पर रिलीज करने के लिए इंतजार करने के बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म पुख्ता तौर पर 15 अगस्त पर रिलीज होगी। 

सूर्यवंशी की बात करें तो खुद निर्माता-निर्देशक भी फिलहाल पसोपेश में हैं और स्थिति बेहतर होने के इंतजार में है। अगर हालात ठीक होते हैं तो ये फिल्म इस साल आखिरकार थियेटर का मुंह देख पाएगी। तो क्या आप अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार की जुगलबंदी ऑन स्क्रीन देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।